रायपुर। राज्य ब्यूरो। CM Bhent Mulakat: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के तहत रविवार को रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माठ तथा चरौदा में भेंट-मुलकात करेंगे। साथ ही वे धरसींवा में शाम को विभिन्न् जनप्रतिनिधि मंडलों से भी भेंट करेंगे। वे इस दौरान तरपोंगी में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज्य अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से धरसींवा के ग्राम माठ पहुंचेंगे। वहां ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 1.20 बजे ग्राम तरपोंगी पहुंचेंगे और वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी के प्रागंण में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आयोजित राज अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे धरसींवा के बस स्टैंड तिराहा में स्वर्गीय योगेंद्र शर्मा के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ग्राम चरौदा मेें ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात के बाद वे रायपुर लौट आएंगे।
आज धरसींवा विधानसभा (जिला-रायपुर) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ।
इस दौरान-
📍ग्राम- माठ
📍चरोदा
में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।#BhupeshTuharDwar
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 22, 2023
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close