रायपुर, राज्य ब्यूरो। Controversy Over Corona Vaccination: कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के सवालों का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने करारा जवाब दिया है। सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से जो वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, उसे लगाने के मोर्चे पर विभाग डटा है। प्रदेश में टीकाकरण राष्ट्रीय कवरेज से ज्यादा हुआ है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने ट्वीट किया था कि कुछ राज्य 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब यह लगाया जाना चाहिए कि उन्होंने अपने-अपने राज्यों में सभी स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण कर लिया है। लेकिन तथ्य बिल्कुल अलग हैं।
सिंहदेव ने कहा कि राज्य की लगभग 10 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस माह के अंत तक 45 से अधिक आयु समूह के 58 लाख 66 हजार 599 लोगों को पहली डोज देकर सुरक्षित कर लिया जाए। यह कुल आबादी का 20 फीसद है।
अभी तक इस आयु समूह के 25 लाख 25 हजार 833 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। फिर भी अभी कुछ लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां है कि इससे प्रजनन क्षमता में असर होगा या बीमार नहीं है तो क्यों लगवाएं, या बीमार पड़ जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ, विभिन्न् विशेषज्ञ चिकित्सक, भारत सरकार के ड्रग रेगुलेटर अथारिटी सभी यह कह रहे हैं कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
वहीं, हर्षवर्धन के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस ने ट्वीट किया, एक व्यक्ति लगातार देश के दो पूंजीपति परिवारों का ध्यान रख रहा है, उनके बच्चों को रोजगार दे रहा है। सब कुछ उनके नाम कर रहा है। तो इसका मतलब यह लगाया जाना चाहिए कि उन्होंने देश के 130 करोड़ लोगों को रोजगार, शिक्षा, आवास और स्वास्थ्य दे दिया है। लेकिन तथ्य बिल्कुल अलग हैं।
Posted By: Azmat Ali
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #TS Singh Dev
- #Corona Vaccination in Chhattisgarh
- #Dr. Harsh Vardhan
- #Corona pandemic
- #corona
- #corona infection
- #covid 19
- #corona vaccination
- #lockdown
- #night curfew
- #corona death in chhattisgarh
- #corona case in chhattisgarh
- #chhattisgarh news in hindi
- #raipur news
- #chhattisgarh news