रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर प्रबधंधन ने दीक्षा समारोह की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय का 26वां दीक्षा समारोह 24 मई को आयोजित किया गया है। इसमें 136 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 308 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री मिलेगी। वहीं एक डीलीट की उपाधि प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय में बटेंगे 136 गोल्ड मेडल, 308 पीएचडी डिग्री

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सुबह 11:30 को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर इसरो के विज्ञानी पद्मश्री प्रोफेसर वायएस राजन शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होने वाले दीक्षा समारोह को लेकर मंगलवार को छात्रों ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान छात्रों को समारोह से जुड़ी जानकारियां दी गई। बता दें कोरोना की वजह से तीन साल से दीक्षा समारोह नहीं हो पाया था। इसलिए एक साथ तीन सत्र के मेरिट छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर सुपर्ण सेन गुप्ता ने बताया कि सत्र 2019-20, 2020-21 और 2021-22 टापरों को गोल्ड मेडल दी जाएगी। इसके लिए प्रबंधन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़