रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी समेत प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर में कोरोना से पीड़ितों में हर चौथा बिना वैक्सीन वाला मरीज मिल रहा है। जिन मरीजों को वैक्सीन लगी हुई है, उनमें कोरोना के अपेक्षाकृत लक्षण कम दिख रहे हैं, लेकिन वैक्सीन वाले संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी है और बढ़ते आंकड़ों से सचेत होने की जरूरत है।
नए साल के पहले दिन ही कोरोना विस्फोट
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 279 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। नए साल के पहले दिन बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, बस्तर एवं बीजापुर से एक-एक बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार एवं सुकमा से दो-दो राजनांदगांव से चार सूरजपुर से पांच, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से सात कोरोना संक्रमित पाए गए।
महीनों बाद रायपुर में फिर हुई मौत
लोगों को सतर्क रहने की अभी सख्त जरूरत है। करीब दो महीने बाद रायपुर में कोरोना से शनिवार को एक मौत हुई है। राजधानी रायपुर में 73 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,08,466 मरीज मिले हैं, जिसमें से 9,93,848 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1017 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13,601 मौतें हो चुकी हैं।
इस तरह बढ़ रहा मरीजों का ग्राफ
तारीख प्रदेशभर में रायपुर में
24 दिसंबर 23 9
25 दिसंबर 37 5
26 दिसंबर 46 7
27 दिसंबर 49 5
28 दिसंबर 69 13
29 दिसंबर 106 12
30 दिसंबर 150 28
31 दिसंबर 190 51
01 जनवरी 279 73
रायपुर कलेक्टर को सीएमएचओ ने दी रिपोर्ट
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना को लेकर बैठक ली। इस मौके पर सीएमएचओ डा. मीरा बघेल ने बताया कि विगत् 25 से 31 दिसंबर तक रायपुर जिलें में कोरोना संक्रमित 121 लोगों की पहचान हुई है। इसमें से 27 लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया था।
कलेक्टर ने की अपील- जल्द से जल्द लगवाएं वैक्सीन
कलेक्टर सौरभ कुमार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराएं। वैक्सिनेशन नहीं कराए लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रसार में वृद्धि होती है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें तथा निर्धारित किए गए मापदंड जैसे मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और शारीरिक दूरी का पालन करें। ऐसे लोग, जिन्हें प्रथम डोज लग चुकी है, वे अनिवार्य रूप से दूसरी डोज लगवाएं।
Posted By: Sanjay Srivastava