रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4509 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर और दुर्ग में चार-चार, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर, बस्तर में एक-एक और जांजगीर-चांपा में तीन मौत हुई है।
कोरोना मरीजों की बात करें तो रायपुर में 957, दुर्ग में 710, जांजगीर में 321, सरगुजा में 136, राजनांदगांव में 337, बिलासपुर में 168 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन में 45 हजार 626 सैंपल जांचे गए हैं। इसमें पाजिटिविटी दर 9.88 फीसद रही। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए राज्य गाइड लाइन का पालन करने और टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन टीकाकरण केंद्र में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर कोविड अवेंजर्स की टीम जन-जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को मास्क, चाकलेट और धन्यवाद कार्ड देकर प्रोत्साहित किया। इस टीम ने ‘दो डोज़ ज़िन्दगी के’ नारे के साथ भीड़-भाड़ में न जाने, व्यक्तिगत स्वच्छता सहित कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का संदेश दिया। अवेंजर्स टीम ने सभी को दोनों डोज़ और बुजुर्गों का प्रीकाशन डोज़ लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। इस जागरूकता अभियान में अवेंजर्स ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
बता रहे संक्रमण से बचने के उपाय
गुलाब बाबा फाउंडेशन व उत्कल महिला महामंच द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कोरोना जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सोमवार को कोटा, गुढ़ियारी और रामनगर की बस्तियों में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया गया। जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किया गया। हाथों को सैनेटाइजेशन या साबुन से धोने व उचित दूरी बनाकर रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। 15 साल से अधिक उम्र के सभी किशोरों का टीकाकरण एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोर्बिड वरिष्ठ नागरिकों का प्रीकाशन डोज़ लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।
राज्य मेंसंक्रमण और मौत के आंकड़े
जनवरी - संक्रमित - मौत
18 - 5614 - 9
19 - 5625 - 9
20 - 5649 - 15
21 - 5029 - 8
22 - 5661 - 11
23 - 3841 - 11
24 - 4509 - 17
कोरोना संक्रमण से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें ज्यादातर मरीज किसी बीमारी से ग्रस्त थे या टीका नहीं लगवाएं थे। लोग संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें। सभी को गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। -डाक्टर सुभाष मिश्रा, नोडल अधिकारी, राज्य टीकाकरण अभियान
Posted By: Kadir Khan
- #Chhattisgarh News
- #Raipur News
- #Chhattisgarh
- #Raipur
- #News
- #Hindi News
- #News In Hindi
- #Today News
- #Latest News
- #समाचार
- #रायपुर समाचार
- #छत्तीसगढ़ समाचार
- #Corona situation
- #Corona situation in Chhattisgarh
- #17 corona deaths
- #corona in 24 hours
- #4509 corona infected
- #corona death
- #corona virus
- #Chhattisgarh Corona Update
- #Corona Update
- #Corona Virus
- #collector infected
- #Corona in Chhattisgarh
- #new corona cases
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना
- #corona
- #corona effect
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना से मौत
- #कोरोना