रायपुर। Crime News टिकरापारा थना क्षेत्र के पुजारी पार्क स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर ने ठेकेदार की हत्या कर दी। मजदूर ने बुधवार रात राड से हमला कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार द्वारा मजदूरों का भुगतान नहीं करना हत्या की वजह सामने आई है। टिकरापारा थाना, रायपुर टीआइ अमित बेरिया ने बताया कि ठेकेदार की राड मारकर हत्या कर दी गई। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मजदूरी नहीं देने की वजह से विवाद बढ़ा और राड से मारकर हत्या कर दी गई।

टिकरपारा थाना पुलिस के अनुसार मूलत: महाराष्ट्र, लातूर निवासी रमेश मुर्मे उर्फ बालाजी ठेकेदारी करता था। जिसकी हत्या कर दी गई। हत्या आरोप में बलौदाबाजार निवासी रोमन लाल कन्नौजे को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन से चार मजदूर ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं। ठेकेदार ने मजदूरी का भुगतान नहीं किया था। पैसा मांगने पर वह टालमटोल कर रहा था। घटना की रात जब रोमन सहित अन्य मजदूरों ठेकेदार से पैसे की मांग की तो विवाद बढ़ा। नाराज चल रहे थे।

अपनी बाइक में बैठा था ठेकेदार :

- देर शाम काम खत्म होने के बाद मजदूर घर जा रहे थे। ठेकेदार भी अपना काम खत्म कर बाइक से निकल रहा था। इस दौरान रोमन ने ठेकेदार से अपने और उसी के गांव के रहने वाले अन्य मजदूरों की मजदूरी मांगी। ठेकेदार ने दो-तीन दिन में देने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आवेश में आकर रोमन ने पास पड़े राड से रमेश के सिर पर हमला कर दिया। रमेश लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close