रायपुर। अलग-अलग स्थानों से डेढ़ दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन और दो सूने मकानों में चोरी करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान है। वह पूर्व में भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपित जवान गैंग का सरगना बताया जा रहा है। आरोपित रायपुर से गाड़ी चोरी कर जगदलपुर सहित अन्य जगहों पर सस्ते दाम में बेच देते थे। पकड़े गए चारों आरोपित चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। जेल में गैंग बनाकर बाहर निकले और फिर चोरी करने लगे। पुलिस ने पुखराज जोशी उर्फ आलोक निवासी नहररोड भाठागांव, त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित निवासी भारत माता चौक, जितेंद्र सोलंकी उर्फ भगत निवासी लक्ष्मण नगर रामनगर और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान अरविंद जुर्री निवासी तिरकाडन थाना चारामा जिला कांकेर को गिरफ्तार किया है।

कोचिंग सेंटर के बाहर से चोरी

जानकारी के अनुसार आरोपित भीड़भाड़ वाली जगहों से मौका पाकर बाइक चोरी करते थे। इसके बाद उनकी नंबर प्लेट बदलकर छिपा देते थे। कोचिंग सेंटर के बाहर से भी गाड़ियां चोरी कर रहे थे। वहीं घर के बाहर रखी गाड़ियों को चुरा ले जाते है। रोजाना शहर से पांच से छह बाइक चोरी हो रही हैं। इसको रोकने और आरोपितों को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी करने वाले पुराने आरोपितों की पतासाजी में भी लगी थी। साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपितों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर जांच की जा रही थी।

वाहन बेचने ग्राहक की तलाश

इसी बीच टीम को सूचना मिली कि थाना मौदहापारा क्षेत्र में एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। उसने अपना नाम पुखराज जोशी उर्फ आलोक निवासी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन के दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन को चोरी का होना बताने के साथ ही वाहन को अपने तीन अन्य साथी त्रिलोक शर्मा उर्फ रोहित, जितेंद्र सोलंकी उर्फ भगत और अरविंद्र जुर्री के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News