रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने और नहीं देने पर लांछन लगाकर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
पुलिस के मुताबिक ब्राम्हणपारा वार्ड नंबर 10 राजिम निवासी एकता शुक्ला का विवाह 22 अप्रैल 2019 को विधानसभा रोड शिव कॉम्पलेक्स मोवा निवासी सौरभ शुक्ला से हुई। शादी के एक महीने बाद ही दहेजलोभी ससुराल वालों ने एकता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे मायके से पांच लाख रुपये लाकर देने के लिए कहते थे। पति सौरभ समेत सास मंजूला शुक्ला, ससुर विनोद शुक्ला नीचे वाले फ्लैट का बकाया लोन जमा करने की बात कहकर मारपीट करते थे। पैसा देने पर ही जान बख्श देने की बात कहते थे, अन्यथा तलाक लेकर अलग रहने धमकाते रहते थे। यही नहीं, चरित्र पर भी लांछन लगाने लगे। परेशान होकर एकता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तीनों के खिलाफ धारा 498, 506, 34 के तहत अपराध कायम कर लिया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Dowry seekers asked for five lakhs from newlyweds
- #persecuted for not giving up raipur news
- #raipur hindi news
- #raipur latest news
- #raipur headlines