रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंडे और चिकन के दामों में गिरावट आई है।सामान्य तौर पर ठंड के महीने में चिकन और अंडे की मांग काफी ज्यादा रहती है। इसकी वजह से इनकी कीमतों में भी तेजी रहती है। इस साल नव वर्ष की शुरुआत से ही लगातार अंडे और चिकन की कीमतों में गिरावट आ रही है।
इन 22 दिनों में अंडा एक रुपये सस्ता हुआ है, वहीं मुर्गी की कीमतें भी 20 रुपये प्रति किलो गिर गई है। थोक बाजार में 520 रुपये तक बिकने वाले अंडा प्रति कैरेट इन दिनों 440 रुपये पहुंच गया है। मुर्गी भी 60 से 80 रुपये बिक रही है। खुदरा में अंडा छह रुपये में बिक रहा है,पहले यह सात रुपये में बिक रहा था। गौरतलब है कि दिसंबर आखिर में ही अंडे व चिकन की कीमतों में काफी तेजी थी और मांग में भी बढ़ोतरी थी।
Posted By: Kadir Khan