रायपुर। Fire Break in Raipur राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंति विहार इलाके में बंद घर में भीषण आग लगने की खबर आई है। यह आग पुलिस विभाग में पदस्थ हवालदार गंगाप्रसाद तिवारी के घर में लगी। वहीं आग की खबर फैलते ही रिहायशी इलाका होने से रहवासी घरों से निकल कर सड़को पर आ गए। साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल दमकल की टीम आग को बूझाने का प्रयास कर रही है। दमकल की एक वाहन मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। बता दें अभी तक आग किस कारण से लगी है इसका कारण अज्ञात है। News Updating...
Fire Break in Raipur: पुलिस में पदस्थ हवलदार के बंद घर में लगी आग, पुलिस व दमकल की टीम मौके पर मौजूद#FireinRaipur #Raipur #Fire #Chhattisgarh https://t.co/uVADMSlmZY pic.twitter.com/TMNb5Pa6UG
— NaiDunia (@Nai_Dunia) December 6, 2022
Posted By: Vinita Sinha
- Font Size
- Close