रायपुर। Health News: दुर्ग शहर की चार संस्थाओं ने जिला अस्पताल दुर्ग में 114 यूनिट ब्लड डोनेट किया है। 600 यूनिट क्षमता वाली दुर्ग ब्लड बैंक में 60 यूनिट ब्लड होने की जानकारी मिलने के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड डोनेट करवाया गया। समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति के सदस्य त्रिपेश शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री तनिशि शर्मा के नौवें जन्मदिन के अवसर पर दुर्ग जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शहर की चार संस्थाओं समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, नव दृष्टि फाउंडेशन, हमर बाजार, सेव इंडियन फैमिली ने मिलकर 114 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया।
उन्होंने बताया कि कुछ रेयर ग्रुप के रक्तदाताओं से ब्लड न लेकर उन्हें आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा गया है। त्रिपेश शर्मा ने बताया 600 यूनिट की क्षमता वाले दुर्ग ब्लड बैंक में केवल 60 यूनिट ब्लड होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान करवाने का संकल्प लिया। यह रक्तदान शिविर थैलीसीमिया व सिकलिंग से पीड़ित रोगियों को ध्यान में रखकर किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रीति मिश्रा, निधि जैन, प्राजक्ता डान गोधा, रितिका पवार, रत्ना पंसारी, गायत्री सिंह, प्राची राजपाल, प्रेरणा साहू, त्रिपेश शर्मा, तरुण आढ़तिया, जीवन ताम्रकार, कुणाल आढ़तिया, प्रफ्फुल पटेल सहित 114 लोगो ने रक्तदान किया। कुणाल आढ़तिया ने आशीर्वाद ब्लड बैंक जाकर जरूरतमंद मरीजों के लिए एसडीपी डोनेट किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय की ओर से मौके पर मौजूद सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ.पी बालकिशोर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बंजारे, डॉ. सुगम सावंत, डॉ. अनिल शुक्ला, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अनिल अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
रक्तदान शिविर में दुर्ग निगम के सभापति राजेश यादव, जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, राज आढ़तिया, हरमन दुलाई सहित अन्य उपस्थित रहे। इस मौके पर सभापति राजेश यादव ने समर्पित परिश्रमी सामाजिक समिति, नव दृष्टि फाउंडेशन, हमर बाजार, सेव इंडियन फैमिली के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #blood donation camp
- #donate 114 unit blood
- #durg district hospital
- #raipur news
- #raipur news in hindi
- #chhattisgarh news