रायपुर। Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जीआरपी पुलिस की बड़ी कारवाई की है। समता एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे 6 तस्करों को जीआरपी ने दबोचा है। जीआरपी ने तस्करों से करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 10 लाख 84 हजार रुपए है। जानकारी के अनुसार तस्‍कर गांजे की बड़ी खेप समता एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 बोगी में ओडिशा के रायगढ़ा से रायपुर लेकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्‍करों में एक रायपुर, चार ओडिशा और एक उत्‍तर प्रदेश का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार तस्कर ओड़िशा के रायगढ़ा से गांजा लेकर आ रहे थे। जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि रेल एसपी जेआर ठाकुर,डीएसपी एसएन अख्तर ने ट्रेनों में अवैध तरीके से नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकने ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जीआरपी एंटी क्राइम और जीआरपी थाना की टीम पिछले कई दिनों से लगातार प्लेटफार्म, ट्रेनों की सघन चेकिंग कर रही है। मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के दुर्ग छोर की तरफ ओवर ब्रिज के पास समता एक्सप्रेस से छह व्यक्ति बाहर जाने के लिए छिपकर बैठे थे। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने जैसे ही उन व्यक्तियों को देखा वे अपने पास रखे ट्राली सूटकेस,पिट्ठू बैग को लेकर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन जीआरपी ने बिना मौका गंवाए घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।

ये हैं पकड़े गए आरोपित तस्कर

पकड़े गए तस्करों में जयकारा रोड सत्य वाटिका कालोनी मंदिर हसौद के प्रवीण सिंह(27), ओड़िशा के रायगढ़ा जिले के चांदनी मुड़ा (मुडारी) के अक्षय पाल(19), आरके नगर,बेहरा कालोनी,रायगढ़ा के रवि बिडिकर(25), एमके राय ब्लाक मुडारी के बिज्जू पालका (22), मुनपुर गांधीनगर वार्ड क्रमांक सात के चीन्नू श्रीराम (27) और उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के ग्राम पपरेंदा (चिल्ला) निवासी प्रीतम (25) शामिल हैं। जीआरपी ने सभी के बैग, सूटकेस की तलाशी ली तो एक क्विंटल चार किलो गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।

नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम

तस्करों ने पूछताछ में बताया कि रायगढ़ा से गांजा खरीदकर समता एक्सप्रेस के बी वन बोगी में ट्राली सूटकेस, पिट्ठू बैग में लेकर आए थे। प्रीतम को छोड़कर शेष पांचों आरोपितों का थर्ड एसी में एक साथ रायगढ़ा से रायपुर तक का टिकट बना था। जबकि प्रीतम के सूटकेस से 20 किलो गांजा मिला। छहों आरोपितों के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम कर एनडीपीएस विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News