रायपुर। राज्य ब्यूरो। Godhan Nyaya Yojana: छत्तीसगढ़ में चल रही गोधन न्याय योजना से किसानों की जिंदगी बदल रही है। आपको सुनकर अचरज होगा मगर यह सच है कि गोबर की कमाई से किसान खेतीबाड़ी को अधिक मजबूत कर रहे हैं। बिलासपुर के कोटा विकासखंड के शिवतराई गांव निवासी किसान गौरीशंकर सिरसो ने गोबर बेचकर उससे मिली राशि से ट्रैक्टर खरीदा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर गोठानों में गोबर खरीदी की अभिनव योजना का सिरसो भी लाभ उठा रहे है।

गोठान में मिले काम से थमा पलायन

सिरसो ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचने की सोची। उनके पास लगभग एक दर्जन मवेशी है। दो से ढाई क्विंटल गोबर मिल जाता है। उन्होंने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से अब तक 55 हजार 676 किलो गोबर बेच चुके है। पहले चार महीने खेती-किसानी करने के बाद मजदूरी के लिए पलायन करना पड़ता था, लेकिन अब गोधन न्याय योजना के चलते परिस्थितियां बदल गई है।

एक योजना जिससे ग्रामीणों की बदल रही है जिंदगी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस योजना से ‘‘पलायन के रद्दा मुंदा गे हे’’। अब हमे रोजगार के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है। उनकी पत्नी भी गोठान में संचालित गतिविधियों से जुड़ी हुई है। सब्जी उत्पादन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण जैसी आर्थिक गतिविधियों से उन्हें भी आमदनी हो रही है। गोबर बेचकर मिले पैसे से परिवार की दैनिक जरूरतें पूरी हो रही है। उनके घर का पूरा खर्च गोबर बेच के मिले पैसों से ही चलता है। उन्होंने जिंदगी बदलने वाली इस योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़