रायपुर। Raipur News:रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोगांव के रहवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। गोगांव रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया। अब दो लाख आबादी को बड़ी राहत मिली है।

लोकार्पण के मौके पर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आसपास के रहवासी शामिल थे। ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अंडरब्रिज शुरू होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में आसानी होगी और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा बार-बार यातायात जाम होने की समस्या से हमेशा के लिए रहवासियों को छुटकारा मिल गया है।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह एक बड़ी सौगात है। उरकुरा-सरोना बाइपास रेललाइन में 15.73 करोड़ रुपये की लागत से 407 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़े ब्रिज का लोकार्पण हो जाने से क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात का लाभ मिलेगा। यहां आने-जाने वालों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार लगातार लोगों को बेहतर सुविधा के साथ-साथ जनकल्याणकारी कार्यों की सौगात दे रही है, जो आगे भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर समेत स्थानीय पार्षद, कार्यकर्ता व आसपास के निवासी मौजूद थे।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News