रायपुर। Gold Price in Raipur: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई है। बीते तीन दिनों में सोना 500 रुपये सस्ता हो गया है और चांदी की कीमतों में भी 1200 रुपये की गिरावट आई है। बुधवार शाम रायपुर सराफा बाजार में सोना 62400 रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 72800 रुपये प्रति किलो रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार से उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

सराफा में खरीदार कम, दो हजार के नोट भुनाने वाले ज्यादा

जब से दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है। सराफा बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है कि सराफा बाजार से वास्तविक खरीदार काफी कम हो गए है। लेकिन ऐसे खरीदार जिनको अपने दो हजार रुपये के नोट भुनाने है,उनके द्वारा खरीदारी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि बीते पांच दिनों में ही सराफा बाजार में लगभग 90 करोड़ की खरीदारी हो गई है।

गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी

सोने की कीमत बढ़ने के सात ही इन दिनों बैंकों व गोल्ड लोन देने वाली वित्तीय संस्थानों में गोल्ड लोन की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। बताया जा रहा कि जनवरी से 10 मई तक की स्थिति में प्रदेश में लगभग 150 करोड़ का गोल्ड लोन बांटा जा चुका है। गोल्ड लोन के लिए आकर्षक आफर भी दिए जा रहे है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़