रायपुर। Government Decision: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों की कोविड स्क्रीनिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है। रायपुर व जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर विशेष रूप से मुबंई व दिल्ली से आने वाले यात्रियों सहित सभी यात्रियों की निर्धारित एसओपी के अनुसार कोविड स्क्रीनिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
जारी निर्देशों में कहा गया है कि विशेषकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व दिल्ली से सड़क और रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग व कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए आवश्यक व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अंतरराज्यीय इंट्री प्वाइंट पर की जाए।
मुख्यमंत्री ने की गाइडलाइन के पालन की अपील
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पहले से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते तब तक इससे बचने के लिए मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें, थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहें।
Posted By: Azmat Ali
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Government Decision Covid 19
- #Corona in Chhattisgarh
- #Corona will be investigated at the airport
- #Corona rescue guidelines