रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अनियमित जीवनशैली बीमारियों की मुख्य जड़ है। इसके चलते शुगर, बीपी, पेट से संबंधित विकार, थायराइड, शारीरिक कमजोरी, तनाव, अनिद्रा, हृदय, किडनी, लिवर, छाती, सांस रोग और मौसमी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। जागरूकता के अभाव में हम बीमारियों की अनदेखी करते हैं। समय पर सही इलाज नहीं मिलने की वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं।
जीवनशैली से जुड़ी किसी भी तरह की बीमारी पर निश्शुल्क परामर्श के लिए 26 मई को नईदुनिया कार्यालय में हेलो डाक्टर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें रायपुर के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ डा. अजय तिवारी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। दोपहर 12 से एक बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पाठक स्वास्थ्यगत समस्याओं को लेकर कार्यालय के फोन नंबर 0771-3500459 या 0771-4711057 पर निश्शुल्क चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं। चिकित्सक बीमारियों का होम्योपैथी पद्धति से इलाज के संबंध में सलाह देंगे।
कार्यक्रम : हेलो डाक्टर
चिकित्सक : डा. अजय तिवारी, होम्योपैथी चिकित्सा विशेषज्ञ, रायपुर
तिथि : 26 मई 2022, गुरुवार
समय : दोपहर 12 से एक बजे तक।
संपर्क नंबर : 0771-3500459 व 0771-4711057
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close