रायपुर। Raipur Road Accident: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में बालको अस्पताल में स्टाफ नर्स की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार स्टाफ नर्स प्रियाश्री बारीक (26) को रौंद दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका नया रायपुर स्थित बालको कैंसर अस्पताल से शिफ्ट खत्म कर घर लौट रही थी। युवती जिला जशपुर के ग्राम हर्रादीपा की रहने वाली थी। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। टिकरापारा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
टिकरापार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर में काम करने वाले अजय सूर्यवंशी ने रिपोर्ट लिखवाई। प्रियाश्री बारीक की गुरुवार को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक ड्यूटी थी। ड्यूटी से छूटने के बाद वह अपनी स्कूटी से वापस अपने घर सुंदर नगर जा रही थीं। तकरीबन साढ़े तीन बजे लालपुर हुंडई शो-रूम के पास पहुंची थीं, उसी समय उनके पीछे से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक का चक्का प्रिया के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने घेर लिया था
घटना के तुरंत बाद ही आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को रोक लिया। इसकी सूचना तत्काल टिकरापारा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया और स्वजनों को सूचना दी।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close