रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घण्टे में 23 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर में सर्वाधिक 1156 संक्रमित, दुर्ग में 911, बिलासपुर में 320, राजनांदगांव में 225, धमतरी में 183, कोरबा में 111 समेत अन्य जिलों में मामले सामने आए हैं। राज्य में 47 हज़ार 30 सैंपल जांच में पाजिटिविटी दर 10.45 फीसद रहा।
वर्तमान में 30254 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य कोरोना नियंत्रण अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने भी बढ़ते मरीज और अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या को देखकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का कोई भी वैरिएंट वह लोगों के लिए घातक ही है। ऐसे में सतकर्तता बरतनी बेहद जरूरी है।
होम आइसोलेशन के लिए निश्शुल्क पंजीयन
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने को इच्छुक मरीज अपना पंजीयन बेबसाइट http://cghomeisolation.com में कर सकते हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पहुंच दवाई भी उपलब्ध कराई जा रही है। मरीजों के निरंतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें नियमित रूप से चिकित्सकों की सलाह भी दी जाती है। होम आइसोलेशन आवेदन करने वाले मरीजों को ही इलाज के उपरांत ठीक होने पर होम आइसोलेशन कंपलीशन सर्टिफिकेट मिलता है। होम आइसोलेशन का आवेदन नहीं करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाती है।
सहायता के लिए टोल फ्री नंबर
कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। यहां नियुक्त डाक्टर, काउंसलर और कर्मचारियों की टीम इस कंट्रोल रूम के जरिए 24 घंटे मरीजों की सहायता में जुटी हुई है। मरीजों को होम मानिटरिंग में चिकित्सकीय सहायता सुलभ कराने के लिए होम मानिटरिंग के छह फोन नंबर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 नंबर के जरिए सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर मरीज और उनके परिजन होम मानिटरिंग संबधी हर तरह से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Posted By: Sanjay Srivastava
- Font Size
- Close
- # 4914 new cases in chhatisgarh
- # Raipur Coronavirus Update
- # Coronavirus Case in Raipur
- # Covid Cases in Raipur
- # Coronavirus Patients in Raipur
- # Covid Patients in Chhattisgarh
- # Coronavirus Third Wave in Raipur
- # Coronavirus in Chhattisgarh
- # Coronavirus in Raipur
- # Raipur News
- # Chhattisgarh News
- # रायपुर में कोरोना मरीज
- # रायपुर में कोरोनावायरस
- # रायपुर कोरो