रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) CGPSC की ओर से आयोजित होने जा रही राज्य सेवा परीक्षा 2021 के लिए एक से 30 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएससी के 30 पदों समेत विभिन्न प्रशासनिक 171 पदों के लिए परीक्षा होने जा रही है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षा की तारीख 13 फरवरी को तय की है।
इस दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगा। आवेदक प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन एक से 30 दिसंबर 2021 तक कर सकेंगे। वहीं मुख्य परीक्षा 26, 27, 28 और 29 मई को आयोजित की जाएगी। 171 पदों में से डिप्टी कलेक्टर के 15 और डीएसपी के 30 पदों पर परीक्षा होगी।
इसके अलावा अन्य पदों में छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा 12, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख 10, नायब तहसीलदार 30, आबकारी उपनिरीक्षक पांच, वाणिज्य कर में उप पंजीयक एक, सहकारी निरीक्षक छह, सहायक जेल अधीक्षक के 17, राज्य विधिक सेवा अधिकारी 10, जिला आबकारी अधिकारी तीन, श्रम पदाधिकारी एक, रोजगार अधिकारी दो, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास तीन, जिला सेनानी एक, सहायक संचालक राज्य संपरीक्षा तीन, सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग 11, अधीक्षक जिला जेल एक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत विभाग एक और बाल विकास परियोजना अधिकारी के आठ पदों पर परीक्षा आयोजित होगी।
Posted By: Kadir Khan
- #Chhattisgarh
- #apply for the recruitment
- #नौकरी
- #जॉब
- #रोजगार सूचना
- #रोजगार समाचार
- #रोजगार
- #171 Job Posts
- #Deputy Collector Job Post
- #DSP Job Post
- #today December 1
- #Chhattisgarh News
- #Raipur News
- #Chhattisgarh
- #Raipur
- #News
- #Hindi News
- #News In Hindi
- #Today News
- #Latest News
- #समाचार
- #रायपुर समाचार
- #छत्तीसगढ़ समाचार