रायपुर। Investment Tips: आज के समय में सभी लोगों के पास निवेश के बहुत से विकल्प है और प्रापर्टी में पैसा लगाना सभी की पहली पसंद है। इसके पीछे मुख्य कारण तो यह है कि प्रापर्टी में निवेश कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाता। बाजार के जानकारों का कहना भी है कि इन दिनों कई विदेशी कंपनियां भी भारत में रियल एस्टेट में निवेश कर रही है और आने वाले दिनों में रियल एस्टेट की ग्रोथ और ज्यादा होगी।
क्रेडाइ छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष मृणाल गोलछा ने बताया कि कम उम्र में ही अचल संपत्ति में निवेश करना पैसा बनाने का एक स्मार्ट तरीका है। आवासीय और व्यावसायिक संपत्ति ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतर रिटर्न दिए है,इसके चलते लोगों की रुचि भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी में निवेश कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।
प्रापर्टी में निवेश से पहले इनका रखें ध्यान
प्रापर्टी में निवेश से पहले जानकारों का कहना है कि निवेशकों को सबसे पहले प्रापर्टी का लोकेशन देखना चाहिए। इसके बाद यह देखना चाहिए कि वहां पर कौन सी सुविधाएं है और आने वाले दिनों में कौन सी सुविधाएं आ सकती है। जिस प्रोजेक्ट को आप खरीदने वाले है वहां और कौन से प्रोजेक्ट आ सकते है,अभी वहां की कीमत क्या चल रही है और भविष्य में क्या हो सकती है।
किराये से भी कमाई
प्रापर्टी में निवेश करके आप प्रापर्टी को किराया में देकर भी कमाई कर सकते है और जब सही वक्त आया और उसकी कीमत सही लगी तो मुनाफा कमाकर बिक्री कर सकते है। प्रापर्टी में निवेश करके बहुत से लोग धनाढ्य बन गए है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Investment Tips in Hindi
- # Investors
- # Investment Tips
- # Investment Trick
- # Investment Scheme
- # Raipur News