रायपुर। हर घर नल से जल देने की योजना में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के जरिए काम लेने का मामला सामने आया है। जल जीवन मिशन संचालक ने प्रदेशभर में जांच के बाद पाया कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, रायपुर ने फर्जी दस्तावेज देकर काम लिया है। आनन-फानन में इस फर्म को राज्य के समस्त जिलों में जल जीवन मिशन से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों के लिए ब्लैकलिस्टेड किया गया है। इस फर्म के पास मिशन से जुड़े 550 करोड़ के काम थे। साथ ही कोई निविदाकार यदि मेसर्स बंसल इन्फ्रास्ट्रक्चर के अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग ज्वाइंट वेंचर के रूप में करते हैं तो उन्हें भी अपात्र करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक जानकारी मिली है कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ज्वाइंट वेंचर के रूप में 12 अन्य फर्म भी काम कर रही हैं। लिहाजा, वह सभी जांच के दायरे में आ गई हैं। ब्लैकलिस्टेड फर्म के खिलाफ एफआइआर भी की जाएगी।
सांठगांठ करने वाले इन फर्मों को भी नोटिस
अधिकारियों ने बताया कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर ने मल्टीविलेज योजनाओं की निविदाओं में फर्जी पेपर लगाकर ज्वाइंट वेंचर्स दिए जा रहे हैं और भारी भरकम राशि की वसूली करने की शिकायत है। इनके साथ ज्वाइंट रूप में काम कर रहे मंगलापासीद एमवीएस मे. गणेश कंस्ट्रक्शन, बिटकुली एमवीएस (मे.संजय अग्रवाल), जेवरा-सिरसा एमवीएस (मे. वेस्ट इंडिया कंपनी), कनेरी एमवीएस (मे. सूर्या इंटरनेशनल), खरवाय एमवीएस (मे. रेखचंद अग्रवाल), गिरौदपुरी एमवीएस(मे. रत्ना खनिज उद्योग), समोदा-अछोला एमवीएस (मे. जय बंजरंग कंस्ट्रक्शन), अगमधाम एमवीएस (मे. राधेश्याम अग्रवाल) आदि लगभग सभी निविदाओं में ज्वाइंट वेंचर देकर निविदा में सांठगांठ किया किया गया है। इन सभी ठेकेदारों को भी नोटिस जारी किया गया है।
जल जीवन मिशन प्रबंध संचालक आलोक कटियार का कहना है कि मेसर्स बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर, रायपर के अलावा उनके साथ जुड़े ज्वाइंट वेंचरों को प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण होने की आशंका के कारण उन अनुभव प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संबलपुर और भवानीपटना, भवानीपटना, ओडिशा को विशेष वाहक द्वारा भेजते हुए इसकी सूचना मिशन संचालक, जल जीवन मिशन, ओडिशा को दी थी। वहां से जानकारी मिली है कि बंसल इंफ्रास्ट्रक्चर के द्वारा निविदा दस्तावेजों में फर्जी एवं कूटरचित अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है, जो अत्यंत गंभीर अपराधिक कृत्य है।
Posted By: Vinita Sinha
- # Jal Jeevan Mission
- # Jal Jeevan Mission News
- # Fake in Jal Jeevan Mission
- # Jal Jeevan Mission Firm
- # Fake Firm
- # Raipur News
- # CG News