रायपुर। Job Alert: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। 8वीं और 10वीं पास युवाओं के लिए 130 पदों पर भर्ती होगी। युवाओं को कई पदों पर नौकरी के शानदार अवसर मिलेंगे।
दरअसल, स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा 17 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में युवाओं को इंटरव्यू के बाद सीधे नौकरी मिलेगी। चयनित युवाओं का कार्यक्षेत्र रायपुर होगा और पद के आधार पर 10 हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।
यह कैंप एक्सटेंशन काउंटर, कामर्शियल काम्प्लेक्स राखी सेक्टर-27 नवा रायपुर अटल नगर में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। इसके माध्यम से डोमिनोस पिज्जा रायपुर द्वारा बिजनेस, गेस्ट डिलाईट एसोसिएट्स के 130 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं उत्तीर्ण आवेदक भर्ती के लिए पात्र होंगे। चयनित उम्मीदवारों को 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में संपर्क कर सकते हैं।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close