रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। मेगा रोजगार मेला जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन के केन्द्र में होगा। इच्छुक आवेदक 6 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि रोजगार मेले की तिथि अब तक निर्धारित नहीं की गई है।
जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेले के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के नौ सेक्टरों (बैकिग एण्ड फायनेंस आईटी, हेल्थ, टूरिजम, लाजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी) में 46 हजार 616 पदों पर 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, जीडीए, होटल मैनेजमेंट एवं आइटीआइ, पालिटेक्निक, डिप्लोमा, बीई और बीटेक आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिये आवेदक मोबाईल नं- 94069-22469 अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # Jobs Alerts
- # Jobs In Chhattisgarh
- # Jobs in Raipur
- # cg news
- # raipur news
- # Apply
- # December 6
- # recruitment
- # 46 thousand
- # posts
- # in Chhattisgarh