रायपुर। Road Safety: जाने-माने उद्योगपति नवीन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मंदिर हसौद परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी) के अंतर्गत रायपुर यातायात पुलिस के अधिकारियों ने सड़क हादसों को रोकने के लिए उपयोगी सुझाव दिए और उनके पालन के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर सवाल का सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।
यातायात उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर ने पूछा कि यातायात पुलिस के सूचना तख्त को कितनी गंभीरता से लेते हैं और ये कितनी श्रेणियों में बंटे होते हैं? विभिन्न कर्मियों ने इस पर अपनी अलग-अलग राय दी, लेकिन सबसे सटीक उत्तर था, यातायात पुलिस के आदेश तीन श्रेणियों के होते हैं- सूचनात्मक जिसमें समय, काल और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुसाफिरों और वाहन चालकों को सूचनाएं दी जाती हैं, ताकि वे सुरक्षित सफर तय कर सकें।
दूसरी श्रेणी के तहत आदेशात्मक तख्त आते हैं, जिसमें हिदायत दी जाती है और तीसरी श्रेणी है चेतावनी की, जिसके तहत जुर्माना या सजा अथवा दोनों कार्रवाइयां एक साथ हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए है इसलिए उसके सुझावों पर अमल करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
इस अवसर पर यातायात प्रशिक्षक टीके भोई ने बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि सुचारु यातायात व्यवस्था में वाहन से अधिक वाहन चालक की भूमिका है। वाहन में कमी है, तो चलेगा लेकिन कभी भी हादसों को अंजाम दे सकता है। हालांकि, वाहन और वाहन चालक दोनों का दुरुस्त रहना आवश्यक है।
उन्होंने बाइकर्स और औद्योगिक कर्मचारियों दोनों के लिए हेलमेट की उपयोगिता समझाई और कहा कि जीवन की रक्षा के लिए सुरक्षा मास्क, चश्मे, दस्ताने, जूते और सुरक्षा पेटी का उपयोग करना न भूलें। इस अवसर पर प्लांट हेड अरविंद तगई, एवीपी (प्रशासन) राकेश गुप्ता, प्रकाश पटेल, पुरुषोत्तम गोस्वामी, रामसागर मिश्रा समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #JSPL employees
- #mantra of Survival
- #safety on road
- #raipur news
- #raipur news in hindi
- #chhattisgarh news