कांकेर। BSF Jawans Encounter with Naxalites शुक्रवार की रात को परतापुर थाना अंतर्गत उरपांजुर के जंगल में बीएसएफ और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बीएसएफ के दो आरक्षक विकास सिंघ और मानक राम और एक महिला नक्सली फगनी पोड़ीयामी घायल हो गए। घायल महिला नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। घायल महिला नक्सली के पास से एक भरमार बंदूक और अन्य समाग्री बीएसएफ के जवानों ने बरामद किया है। बीएसएफ के घायल दोनों जवानों को बेहतर उपचार के लिए दुर्गुकोंदल से हेलीकाप्टर के जरिये रायपुर हायर सेंटर और घायल महिला नक्सली को जिला अस्पताल कांकेर रेफर किया गया। सुरक्षाबल के अफसरों का दावा है कि मुठभेड़ में तीन और नक्सली घायल हुए है, जो जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।
दरअसल, शुक्रवार को बीएसएफ की 178वी बटालियन की संयुक्त पार्टी मरकाचुआ इलाके में सर्चिंग में निकले हुए थे। तभी उरपांजुर के जंगल मे घात लगाए नक्सलियों ने करीबन 9 बजे के आसपास सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया। हमला होता देख सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की। दोनों ओर से करीबन आधे घंटे तक फायरिंग होती रही। हमला की जानकारी तत्काल आसपास के बीएसएफ कैम्पो और सुरक्षाबलों के अफसरों तक पहुंच गई। और बैकअप देने के लिए आला अफसर समेत सुरक्षाबल के जवान तत्काल मेडिकल टीम लेकर देर रात करीबन 1 बजे बड़गांव पहुंची और फिर घटना स्थल की ओर रवाना हुई। सुबह जब घटना स्थल के आसपास बारीकी से जांच की गई तो एक महिला नक्सली घायल हालात में जंगल मे पड़ी हुई मिली। जो गोली लगने से घायल हो गई थी। पूछताछ में शिनाख्त हुई कि उसका नाम फगनी पोड़ीयामी है और वह आरकेबी डिवीजन अंतर्गत कोतरी एलओएस की सक्रिय नक्सली है। उसका पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर है।इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि कांकेर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम जंगलों की खाक छान रही है। उरपांजुर के जंगल मे करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। लेकिन एक महिला नक्सली को पकड़ लिया गया, जो घायल थी। पुलिस के अनुसार घायल महिला नक्सली से जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार मुठभेड़ में लगभग 12 से 15 माओवादी मौजूद थे, जिसमें 5 लाख रुपए तक का इनामी नक्सली विनोद गावड़े भी मौजूद था। जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो से तीन नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी मिली है, जिसे नक्सली अपने साथ लेकर फरार हो गए, लेकिन महिला नक्सली को छोड़ गए, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।वहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी भी ब्लास्ट किया, जिसमें बीएसएफ के दो जवानों को भी मामूली चोट आई है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है।
भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद
नक्सलियों से हुए मुठभेड़ के बाद घायल नक्सली के कब्जे से शिंगल शॉट रायफल एक नग, शिंगल शॉट राउण्ड सात नग तथा घटना स्थल से 7.1 एमएम राउण्ड 23 नग, 8 एमएम राउण्ड - 15 नग, 12 बोर राउण्ड छ नग, प्रेशर कुकर आईईडी छ नग, सोलर प्लेट- एक नग, बिजली वायर तीन बंडल, रिमोट कन्ट्रोल सात नग, टार्च - दो नग, छोटा बेटरी आठ नग, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठु, साहित्य/पर्चाभारी मात्रा में दवाइयां व भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।
Posted By: Vinita Sinha
- # kanker News
- # Kanker Latest news
- # Naxalites Encounter
- # Naxalites Encounter News
- # Naxalites Encounter in Kanker
- # CG news