रायपुर। Khelo India 2022: मध्यप्रदेश जबलपुर में चल रहे 5वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 फेंसिंग (तलवार बाजी) के फायल इवेंट में व्यक्तिगत स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की अंतराष्ट्रीय फेंसर दीपांशी नेताम ने कांस्य पदक जीता है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीपांशी नेताम ने हरियाणा की प्राची को 15-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला मणिपुर की वाई खोम सोनिया देवी से हुआ। इस संघर्ष पूर्ण मुकाबले 11-15 से दीपांशी हार गई और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। टीम के कोच मोहनीश वर्मा एवं मैनेजर मोना पटेल हैं। आज से टीम चैंपियानशिप बालक वर्ग फायल इवेंट में शुरू होगा। इसमें भी छत्तीसगढ़ को पदक की उम्मीद है। कांस्य पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के अध्यक्ष डा. एस भारतीदासान, सचिव बशीर अहमद सहित अन्य पदाधिकारियों ने पदक विजेता खिलाड़ी को बधाई दी है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022: मलखंभ खिलाड़ियों ने कांस्य पदक पर जमाया कब्जा

मध्यप्रदेश में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए 201.25 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ की महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने टीम चैंपियन का खिताब अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। इस बार सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ी के संयुक्त अंक जोड़कर पदक देने का नियम बनाया गया था जिसके कारण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान निकाला गया। इसमें छत्तीसगढ़ मलखंभ दल तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अभी व्यक्तिगत चैंपियनशिप का स्पर्धा होना है। छत्तीसगढ़ की महिला व पुरुष खिलाड़ी स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता बनने की ओर अग्रसर है।

पदक जीतने वाले खिलाडियों के नाम :

बालक वर्ग: मानू ध्रुव, मोनू नेताम, श्यामलाल पोटाई, राकेश वरदा, संतोष सोरी और रविंद्र कुमार।

बालिका वर्ग : सरिता पोयाम, दुर्गेश्वरी कुमेटी, संताय पोटाई, जयंती कचलाम, हिमांशी उसेंडी और शिक्षा दिनकर।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close