रायपुर। Raipur News: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना कालीबाड़ी इलाके का है। यहां निगरानी बदमाश मुकेश बनिया ने कालीबाड़ी इलाके में बस स्‍टैंड से वापस आते हुए आधी रात को रोककर रमाकांत जगत और रियाज खान को चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल को अंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद बदमाश मुकेश बनिया और उसके साथी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि निगरानी बदमाश ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों को चाकू से मार कर घायल दिया। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।

एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव पर हमला

बतादें कि रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर पुराने विवाद पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया। घायल मेहताब को अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने प्रकरण में आरोपित ओम दुबे और रवि को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला।

पुलिस के मुताबिक एनएसयूआइ प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन मंगलवार की रात करीब आठ बजे ओम चौक के पास अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़े था। तभी वहां बदमाश ओम दुबे और उसका एक साथी रवि आया और पुराने बात पर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि ओम और उसके साथी ने वहीं दुकान से कैंची उठाकर मेहताब में जांघ में हमला कर दिया।

कुछ महीने पहले 307 के मामले में पुलिस ने आरोपित को भेजा था जेल

ओम दुबे आदतन अपराधी है। उसके थाने में मारपीट के दस से अधिक मामले दर्ज हैं। अगस्त 2022 में 307 के मामले में डीडीनगर पुलिस ने ही उसे जेल भेजा था, जो जेल से नौ महीने बाद 15 दिन पहले जेल से छूटा है। आरोपित ओम दुबे डीडी नगर थाने के गुंडा बदमाश लिस्ट में है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़