रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पत्नी व कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें राजधानी के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जकांछ) के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट का यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उधा रक्तचाप के कारण उनकी तकलीफ बढ़ी।

छत्‍तीसगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधायक रेणु जोगी के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, कोटा विधायक व भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री अजीत जोगी जी की धर्मपत्नी डॉक्टर रेणु जोगी जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र-अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़