अजय रघुवंशी। रायपुर। CG Weather News: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक से 24 तक राज्य में 87.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में रिकार्ड आंकड़ों के मुताबिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सर्वाधिक 181.1 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 47.8 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर में 57.4 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। विशेषज्ञों के मुताबिक अगले महीने अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून की शुरुआत के बाद प्रदेश में कृषि कार्य जोर-शोर से शुरू हो चुका है।
तीन जिलों में 100 मिमी. से अधिक वर्षा
प्रदेश के तीन जिले बिलासपुर, मुंगेली, बालोद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार में 100 मिमी. से अधिक की वर्षा हो चुकी है। बलौदाबाजार में 100 मिमी., बालोद में 146.1 मिमी., कोरबा में 104.7 मिमी., बिलासपुर में 102.8 मिमी. और मुंगेली में 130.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
राजधानी में अन्य जिलों के मुकाबले कम वर्षा
प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश 10 जून के पहले हो चुकी थी, लेकिन बस्तर में 13 जून के आसपास मानसून ने दस्तक दी। राजधानी में 16 जून से बारिश शुरू हुई। अन्य जिलों के मुकाबले रायपुर में कम वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बीते वर्ष 10 जून को मानसून ने प्रदेश में प्रवेश किया था।

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी के दिन ड्राई डे, 19 अगस्त को बंद रहेंगी मांस-मटन के साथ शराब की दुकानें
यह भी पढ़ें मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा, 1 से 24 जून के बीच प्रदेश के कई जिलों में अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वर्षा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 181.1 मिमी. दर्ज की गई। अगले महीने बेहतर बारिश की संभावना है।
फैक्ट फाइल
1 से 24 जून के बीच औसत वर्षा
शहर-औसत वर्षा
सूरजपुर-58.8 मिमी.
बलरामपुर-52.1 मिमी.
जशपुर-49.7 मिमी.
कोरिया- 68.8 मिमी.
रायपुर-57.4 मिमी.
बलौदाबाजार-100.0 मिमी
गरियाबंद-90.4 मिमी.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-181.1 मिमी.
महासमुंद-74.9 मिमी.
धमतरी-86.2 मिमी.
बिलासपुर-102.8 मिमी.
मुंगेली-130.0 मिमी.
रायगढ़-84.6 मिमी.
जांजगीर-चांपा-148.8 मिमी.
कोरबा-104.7 मिमी.
दुर्ग-68.3 मिमी.
कबीरधाम-94.2 मिमी.
राजनांदगांव-89.5 मिमी.
बालोद-146.1 मिमी.
बेमेतरा-95.5 मिमी.
बस्तर-86.8 मिमी.
कोंडागांव-52.5 मिमी.
कांकेर-70.4 मिमी.
नारायणपुर-63.6 मिमी.
दंतेवाड़ा-79.9 मिमी.
सुकमा-82.1 मिमी.
बीजापुर-94.5 मिमी.
सरगुजा- 47.8 मिमी.
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close