रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए मोर रायपुर स्वच्छ रायपुर के नारे को जन जन तक न केवल पहुंचने के लिए बल्कि उसको आदत में शामिल करवाने के उद्देश्य से लिटिल मिलेनियम स्कूल टाटीबंध ने अपने एनुअल फंक्शन को इस थीम में बांध दिया। स्टेज पर थिरकते नन्हे मुन्ने ने जिस प्रकार लोगो में जागरूकता बढ़ाई वो तारीफ के काबिल था। छात्रों ने नृत्य और संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं स्वच्छ भारत गीत पर ये दो से तीन साल के बच्चों ने लोगो को 'सिंगल यूज प्लास्टिक' से दूरी बनाने का संदेश दिया। इन बच्चों 'टिक टिक प्लास्टिक टिक न पाइयेगा' से प्लास्टिक के होने वाले नुकसान को गिनाते हुए दर्शकों को अपनी सोच बदलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर लिटिल मिलेनियम स्कूल के डायरेक्टर मोना मुसद्दी ने कहा- हमारी कोशिश हमेशा से अपने बच्चों को कल के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने की रही है। पढ़ाई की साथ साथ उन्हें भविष्य में अच्छे नागरिक बनने के लिए हम आज से उनकी नींव पर मेहनत करने में विश्वास रखते हैं। डायरेक्टर लिटिल मिलेनियम नेहा बंसल ने कहा- हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है हम सभी मिलकर इस नेक काम में शामिल हुए हैं। यह हमारा चैथा वार्षिकोत्सव है, जिसमें हमारे स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे अपनी मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा समाज को संदेश दे रहे हैं कि प्लास्टिक का उपयोग न करें और स्वच्छ भारत अभियान में पूरा सहयोग दें।
Posted By: Nai Dunia News Network