रायपुर। Crime News: मानपुर के नक्सल प्रभावित गांव परदोनी के सरपंच पति की नक्सलियों ने पीट-पीटकर कर निर्मम हत्या कर दी। घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है, जब आठ से दस नक्सली परदोनी गांव पहुंचे और सरपंच पति को घर से ले जाकर जंगल में उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मुखबिरी करने के कारण मौत की सजा देने की बात लिखी है।
गुरुवार सुबह स्वजन ढूंढते हुए जंगल की ओर पहुंचे, तो उसका शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस अभी तक गांव नहीं पहुंची है। ज्ञात हो कि बीते 15 दिसंबर को नक्सलियों ने बैठक की थी, जिसमें मुखबिरी करने वालों समेत साथी नक्सलियों की हत्या करने वालों को मौत की सजा देने का निर्णय लिया गया था। नक्सलियों की हिट लिस्ट में निरिक्षक लक्ष्मण केंवट का नाम सबसे ऊपर है।
आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में परदोनी के सरपंच पति की हत्या की है।
खबर अपडेट हो रही है...
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे