रायपुर। ओपीडी की नई व्यवस्था को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के कार्य समिति की बैठक 23 जनवरी को आयोजित की गई है। इसमें ओपीडी समेत अस्पताल में इलाज को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। बता दें पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक के दौरान मेडिकल कालेजों में ओपीडी की सुबह आठ से दो बजे की बजाय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक करने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर मेडिकल कालेज के डाक्टर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में नई व्यवस्था के तहत सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close