रायपुर। Mutual Fund Investment Tips: देश में म्यूचुअल फंड तेजी से बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग के साथ ही अन्य वर्ग के लोग भी म्यूचुअल फंड काफी पसंद कर रहे है और इनमें निवेश कर रहे हैं। नौकरीपेशा हो या छोटा कारोबारी अपनी आय का कम से कम 10 प्रतिशत से अधिक हिस्से की बचत करने लग गए है।
वित्तीय सलाहकार अशोक दुबे का कहना है कि निवेश के लिए म्यूचुअल फंड बेस्ट आप्सन है। अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड सिप की शुरुआत कब करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेश लक्ष्य के आधार पर किया जाना चाहिए, पहले आप अपने भविष्य में आपकी जरूरतों के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करके सिप के माध्यम से निवेश प्रारंभ करना चाहिए।लक्ष्य के आधार पर दो तीन फंड जिसका रिकार्ड अच्छा और भविस्य में बेहतर रिटर्न मिल सके ऐसे फंड पर निवेश करना चाहिए।
यह होता है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है,जो एसेट मैनेजमेंट कंपनीज आपरेट करती है। इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते है। म्यूचुअल फंड द्वारा पैसों को बांड, शेयर मार्केट सहित कई जगहों में निवेश किया जाता है।
इस प्रकार चुनें
म्यूचुअल फंड का चुनाव करना बड़ी भूमिका होती है। अधिक जोखिम लेने वाले निवेशकों को इक्विटी फंड में निवेश करना चाहिए। ऐसे निवेशक जो मध्यम जोखिम उठाना चाहते है,तो वे हाइब्रिड फंड में निवेश कर सकते है। वहीं, ऐसे निवेशक जो कम से कम जोखिम उठाना चाहते हैं, वे डेट फंड में निवेश कर सकते हैं।
इतना निवेश कर सकते है
म्यूचुअल फंड में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। आपके पास केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अनिवार्य है। आप अपने नजदीकी म्यूचुअल फंड आफिस या म्यूचुअल फंड सलाहकार, के पास जाकर सीधे निवेश कर सकते हैं।
आमतौर पर 500 रुपये के मासिक निवेश में किसी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में कोई भी निवेश कर सकता है। इसमें पैसा निकालना भी काफी आसान है। ज्यादातर में कोई लाकइन पीरियड नहीं होता। आप जरूरत पड़ने पर पैसे की निकासी कर सकते है। म्यूचुअल फंड शार्ट टर्म कैपिटल गेंस और लांग टर्म कैपिटन गेंस नियमों के अधीन है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Mutual Fund Investment Tips
- # Investment Tips in Hindi
- # Investors
- # Investment Tips
- # Investment Trick
- # Tnvestment Scheme
- # Raipur News