दंतेवाड़ा। Anti Naxalite Operation: बुधवार की सुबह कटेकल्याण इलाके में हुए मुठभेड़ में डीआरजी व सीएएफ के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। उसकी पहचान चिकपाल निवासी हिड़मा मुचाकी के रूप में हुई। शासन के नीतियों के अनुसार उस पर पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था। कटेकल्याण इलाके के चिकपाल व मारजूम के बीच बुधवार की सुबह सीएएफ (छग आर्म्ड फोर्स) और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। करीब 45 मिनट दोनों ओर से फायरिंग हुई।
इस कार्रवाई में नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य हिड़मा मुचाकी मारा गया। उसका शव सर्चिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया। मौके से एक देशी निर्मित 9एमएम का पिस्टल व अन्य सामान बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि करते एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम नयानार के एक ग्रामीण को नक्सली अगवा कर जंगल में मारपीट की थी। जिसे डीआरजी के जवानों ने छुड़ाकर लाए और इलाके में सर्चिंग चल रही थी। बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में पांच लाख रूपये का इनामी नक्सली मारा गया है।
इलाके में डंप नक्सली सामग्री बरामद
एसपी ने बताया कि ग्रामीण के रेस्क्यू के बाद मंगलवार की रात इलाके में जमीन के अंदर डंप किए गए बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिला है। जिसमें लोहे के तार, छड़ सहित अन्य सामग्री शामिल है। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर ऊपर पहाड़ी पर मौजूद नक्सलियों को घेरने फोर्स पहाड़ पर चढ़ रही तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के ढेर होने के साथ कई नक्सलियों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे