रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ में कबीरधाम कलेक्टर रमेश शर्मा समेत 5,614 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं नौ लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक 1,499 काेरोना संक्रमित रायपुर में मिले। इसी तरह दुर्ग में 734, रायगढ़ में 528, राजनांदगांव में 313, कोरबा में 308, जांजगीर में 307 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले। राज्य में कुल 50 हजार 258 सैंपल जांचे गए हैं।
वहीं पाजिटिविटी दर 11.17 फीसद रही। वर्तमान में राज्य में 31,769 सक्रिय मरीज हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित होने पर होम आइसोलेशन में रहने के लिए http://cghomeisolation.com पर पंजीयन करा सकते हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पहुंच दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।
मरीजों के निरंतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें नियमित रूप से चिकित्सकों की सलाह भी दी जा रही है। वहीं गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था भी की गई है। शासकीय और निजी अस्पतालों में बिस्तर की स्थिति के लिए govthealth.cg.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है।
परेशान ना हों, टोल फ्री नंबर से लें मदद
कोरोना मरीजों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे सेवाएं दी जा रही है। जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07712445785, 7880100331 व 7880100332 में को कल मदद ले सकते हैं। मरीजों को होम मानिटरिंग में चिकित्सकीय सहायता सुलभ कराने के लिए होम मानिटरिंग के छह फोन नंबर 7566100283, 7566100284, 7566100285, 7880100313, 7880100314, 7880100315 जरिए किए गए हैं। इनके माध्यम से भी सहायता ले सकते हैं।
खुद से ना करें जांच और इलाज
देखा जा रहा है कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर मेडिकल स्टोर से किट लाकर जांच व खुद से दवाएं खरीद रहे। जो घातक तो है ही। स्वास्थ्य विभाग के पास भी संक्रमितों का डाटा नहीं पहुंच रहा है। सीएमएचओ डा. मीरा बघेल ने कहा है कि कोरोना संक्रमित होने पर मेडिकल स्टोर से खुद से दवाएं खरीदना, सेल्फ किट से कोरोना जांच की प्रवृत्ति घातक है। शासकीय केंद्रों में जांच व इलाज की निश्शुल्क व्यवस्थाओं का उपयोग करें।
Posted By: Kadir Khan
- #Chhattisgarh News
- #Raipur News
- #Chhattisgarh
- #Raipur
- #News
- #Hindi News
- #News In Hindi
- #Today News
- #Latest News
- #समाचार
- #रायपुर समाचार
- #छत्तीसगढ़ समाचार
- #Nine deaths
- #corona death
- #corona virus
- #Chhattisgarh Corona Update
- #Corona Update
- #Corona Virus
- #collector infected
- #Corona in Chhattisgarh
- #new corona cases
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना
- #corona
- #corona effect
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना से मौत
- #कोरोना
- #कोरोना महामारी
- #कोविड19
- #कोरोना वायरस