रायपुर (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर धान खरीदी व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए प्रदेश के सचिवालय से लेकर सभी जिलों के अधिकारियों ने भी मैदान पर उतर कर मोर्चा संभाल लिया है। गुरुवार को प्रमुख सचिव व सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी संग्रहण केंद्रों का दौरा किया। जिलों में संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संग्रहण केंद्रों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने किसानों से चर्चा कर उनसे फीडबैक भी लिया। बता दें कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बुधवार को दौरा किया था।
वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने गुरुवार को सीमावर्ती जिले बलरामपुर-रामानुजगंज के धान खरीदी केंद्रों में खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। महासमुंद जिले में ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी ने, दुर्ग जिले में लोक निर्माण विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने, बेमेतरा और मुंगेली जिले में तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने, बिलासपुर जिले के कोटा में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने विभिन्न् धान खरीदी केंद्रों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने इस दौरान धान खरीदी के साथ-साथ उसके रख-रखाव व परिवहन संबंधी कार्यों को भी प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने लघु व सीमांत किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो, ऐसी व्यवस्था बनाने कहा। धान की गुणवत्ता, बारदाने की व्यवस्था, स्टेकिंग, रखरखाव, सुरक्षा, उठाव और गुणवत्ता आदि का भी विशेष ध्यान रखने को कहा। इसी तरह विभिन्न् जिलों में कलेक्टरों ने भी खरीदी केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्था देखी।
Posted By: Kadir Khan
- # Officers visits
- # continue for smooth operation
- # paddy procurement
- # system in Chhattisgarh
- # धान खरीदी व्यवस्था
- # Chhattisgarh News
- # Raipur News
- # Chhattisgarh
- # Raipur
- # News
- # Hindi News
- # News In Hindi
- # Today News
- # Latest News
- # समाचार
- # रायपुर समाचार
- # छत्तीसगढ़ समाचार