रायपुर। राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में फिर से कमल खिलाने के लिए भाजपा लगातार मशक्कत कर रही है। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर चार दिन के बस्तर प्रवास पर 27 मई से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की पार्टी की तैयारी की समीक्षा करेंगे। 27 मई को माथुर आएंगे और 28 की सुबह सुकमा में मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद यहां विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक होगी। साथ ही जिला भाजपा की बैठक में भी शामिल होंगे। इसके बाद जगदलपुर में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इस बार माथुर का दौरा हेलीकाप्टर से होगा ताकि अधिक से अधिक बैठकें ले सकें।
इसी दिन वह बस्तर जिले की बैठक लेंगे। 29 मई को नारायणपुर में भी विधानसभा कोर समिति की बैठक और जिला कार्यसमिति की बैठक होगी। इसी तरह कोंडागांव और केशकाल बैठक लेंगे। 30 मई को बीजापुर और दंतेवाड़ा में बैठक के बाद शाम को दंतेश्वरी मां के मंदिर में जाएंगे। इसके बाद 31 मई को कांकेर में भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ में बैठक लेंगे।
Posted By: Ashish Kumar Gupta