रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के नौवें दिन गुरुवार को विपक्ष ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रश्नकाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्राप्ति और खर्च का मसला उठाया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- महासमुंद में अनियमितता का मामला सामने आया है। जांच कराएंगे क्या?

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- जांच कराएंगे। भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कहा- बर्न के मामले में कोई राशि पिछले 2 साल में खर्च नहीं हुआ है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- विधायक बता दें कि किसी बर्न को इलाज नहीं मिला हो तो दिखवाते हैं।

कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत स्टेडियम एवं खेल मैदान निर्माण के संदर्भ में जानकारी मांगी। जनवरी 2020 से फरवरी 2023 तक विभाग द्वारा कितने स्टेडियम और खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है।

इस पर मंत्री उमेश पटेल ने सदन में जवाब देते हुए कहा, इस अवधि में क्षेत्र में विभाग द्वारा स्टेडियम और खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग विधानसभा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था विभाग की ओर से कोई स्टेडियम एवं खेल मैदान विधानसभा अंतर्गत नहीं है।

विधायक छन्नी साहू ने आरोप लगाते हुए कहा, स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन राशि योजना के तहत खेल किया गया है। साढ़े चार लाख राशि का आहरण किया गया है। मंत्री उमेश पटेल ने जवाब देते हुए कहा, पंचायत विभाग राशि जारी करता है, किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है, अगर आपके पास कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी।

सत्तापक्ष के विधायकों ने शराब पर सरकार को घेरा। सत्ता पक्ष के विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत क्लब के विरुद्ध प्राप्त शिकायत के संबंध में जानकारी मांगी।

कितने क्लब क्षेत्र में संचालित है और संचालक के विरुद्ध आई शिकायतों पर किस प्रकार से कार्रवाई हुई है।

सवाल पर मंत्री कवासी लखमा ने सदन में बताया, जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक क्लब संचालित है। उस क्लब के विरुद्ध 3 शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतों की जांच किए जाने पर 2 शिकायतों की पुष्टि नहीं हुई है एक शिकायत सही है।

विधायक गुलाब कमरों ने कार्रवाई की मांग करते हुए पूछा, क्लब का लाइसेंस निरस्त करेंगे क्या? लोग क्लब से मदिरा लेकर कलेक्टर कार्यालय में जाकर बैठ रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा ने जवाब दिया कि एक माह के भीतर जांच कराई जाएगी।

विधायक डा विनय जयसवाल ने कहा, मध्यप्रदेश के बार्डर से छत्तीसगढ़ में शराब लाई जा रही है। कई अवैध ढाबे और होटल इन शराब की बिक्री कर रही है, मध्यप्रदेश की अवैध शराब छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही है इस पर कार्रवाई हो।

इस पर आसंदी ने टिप्पणी की शराब का विषय गंभीर जांच कराएं मंत्री जी। मंत्री कवासी लखमा ने उत्‍तर देते हुए कहा, क्लब के मामले में 1 माह के भीतर कार्रवाई करके जानकारी दी जाएगी। आपके आदेश के साथ अवैध शराब बिक्री वाले ढाबा होटल पर भी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close