परीक्षा की तैयारी करने में मिलती है सहायता
छात्रों ने कहा कि जब हमारे बड़े या जिनका देश में नाम है, कुछ बताते हैं, समझाते हैं तो उसका लाभ होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ परीक्षा की तैयारी के लिए जो छोटे-छोटे टिप्स दिए जाते है, इससे परीक्षा की तैयारी करने में बहुत सहायता मिली है। प्रधानमंत्री ने तनाव रहित तैयारी करने पर जोर दिया है।
जीवन में प्रतिदिन देनी पड़ती है परीक्षाएं
पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि जीवन में प्रतिदिन किसी न किसी रूप में परीक्षा देनी पड़ती है, जो एक सतत प्रक्रिया है। चुनौतियों के समय हम सभी को आत्मविश्वास और तनावमुक्त रहना चाहिए।इस मौके पर सांसद सुनील सोनी, पुष्पेंद्र उपाध्याय, नंदन जैन, नंदकुमार साहू, प्राचार्य प्रियंका त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
1. आलोचना से घबराना नहीं चाहिए
केपीएस की दिव्यांशा जैन ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सुनकर बहुत अच्छा लगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आलोचना से घबराना नहीं चाहिए। उसे सकारात्मक भाव से स्वीकार करना चाहिए। माता-पिता या शिक्षक जब हमारी कमजोरी को बताते हंै तो हमंे लगता है कि वे हमारी आलोचना करते हैं। वे हमंे भविष्य के लिए तैयार करने के लिए हमारी कमियां बताते हैं।
2. हमें जो पसंद है, वही काम करें
केपीएस के एकांश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से स्मार्ट हार्डवर्क करने के लिए सीखा है। हर व्यक्ति की अलग-अलग काम करने की क्षमता होती है, जो काम पसंद हो, वही करें। उस काम को करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें, जिससे सफलता जल्दी मिली है। परीक्षा को तनाव रहित देना चाहिए, जिससे बेहतर परिणाम आते हैं।
3. जिन सवालों से होती थी परेशान, उनके मिले जवाब
केंद्रीय विद्यालय की छात्रा भूविका सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें सुनकर बहुत फायदा हुआ। जो सवाल मुझे परेशान करते थे, उन्हीं सवालों को छात्रों ने पूछा। वही सवाल मेरे मन भी उठते थे, जिससे परेशान होती थी, उनके जवाब मिल गए, जिससे अब अच्छी तैयारी होगी।
केंद्रीय विद्यालय के छात्र पी. बाबा रामबाबू ने कहा कि कार्यक्रम को देखने के बाद मुझे परीक्षा उत्तीर्ण होने का बल मिल गया। तनाव को दूर करने के तरीके भी पता चले।
5.अपनी क्षमता को पहचानेंगे, तभी सफल होंगे
केंद्रीय विद्यालय की अनुष्का भट्ट ने कहा कि अपनी क्षमताओं को परखकर उसके अनुकूल काम करेंगे, तभी बेहतर कर पाएंगे, जीवन में सफलता हासिल होगी। जब सामान्य व्यक्ति असामान्य काम करते हैं, तभी जीवन में ऊंचाई हासिल होती है।
6. कई उलझनों के उत्तर मिले
केंद्रीय विद्यालय के आदित्य साहू ने कहा कि परीक्षा को लेकर मेरे मन में कई तरह की उलझने चल रही थी, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनकर कई उलझनों का उत्तर मिल गया, परीक्षा में अच्छा करने की प्रेरणा मिली।
Posted By: Ashish Kumar Gupta