रायपुर। नईदुनिया खेल प्रतिनिधि
स्पोर्ट्स मैनिया शंकर नगर रायपुर में रैकेट लॉन द्वारा एक से 9 फरवरी तक आयोजित पेडल टेनिस लीग वार में रविवार को 45+ युगल लीग मैच के मुकाबले खेले गए। इसमें रूपेंद्र सिंह चौहान और राजेश मिश्रा, सुनील सुराना और प्रदीप मथानी की जोड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई।
सुनील और प्रदीप की जोड़ी ने लीग के सभी मैच जीते। उन्होंने अजय पारख /अनिल तुलियानी को 21-13, ऋषि बंछोर/जीएन प्रधान को 21-12, रूपेंद्र चौहान और राजेश मिश्रा को 21-17, दीपक गोलानी/ललित की जोड़ी को 21-7 से हराकर अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी ओर रूपेन्द्र चौहान और राजेश मिश्रा की जोड़ी ने अजय पारख/अनिल तुलियानी को 21-18 से, ऋषि बंछोर/जीएन प्रधान को 21-10 और दीपक गोलानी/ललित की जोड़ी को 21-6 से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे