रायपुर(राज्य ब्यूरो)। Jhiram Ghati 10th Anniversary: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बुधवार को कहा कि झीरम घाटी के सच को कांग्रेस छुपाना चाहती है। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे तबसे आज तक झूठ फैला रहे हैं, आख़िर जिस झीरम का सबूत जेब में होने का भूपेश दावा करते थे, वह सबूत कहां छोड़ आए हैं वे, किसे दे आए, कहां छिपा आए, यह बड़ा सवाल है।
साव ने पीएससी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का युवा ठगा गया है। भाजपा लगातार युवाओं की इस पीड़ा को सदन से लेकर सड़क पर उठा रही है। भाजपा युवाओं के संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएगी। गोठान पर कहा कि शुरुआती आंकलन में अनुसार इस योजना में 1300 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ी गई है, यह आगे इससे भी बड़ा घोटाला है। अगर इनके फ्लैगशिप योजना के साथ ऐसा हुआ है तो आप अन्य योजना की कल्पना कर सकते हैं।
कालनेमि भी बोला था राम-राम: भाजपा
साव ने सरकार के राष्ट्रीय रामायण आयोजन पर कहा कि कालनेमि ने भी राम-राम बोला था, लेकिन राम जी भक्ति के लिए नहीं, बल्कि हनुमान जी का मार्ग रोकने के लिए। कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठना लाजिमी है, क्योंकि इन्होंने रामसेतु के अस्तित्व को नकारा, भगवान राम को काल्पनिक बताया और श्रीराम मंदिर का विरोध किया।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Jhiram Ghati 10th Anniversary
- # Jhiram ghati
- # jhiram ghati case
- # chhattisgarh news
- # raipur news
- # mahendra karma death
- # jhiram ghati kand
- # jhiram ghati massacre
- # jhiram ghati 2013
- # congress leaders
- # naxal attack
- # cg bjp
- # arun sao