रायपुर। Public Attention: रायपुर नगर निगम ने गर्मी को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी है। निगम प्रशासन 11 केबी लाइन के 47.5 एमएलडी प्लांट का सुधार कार्य करेगा। इसलिए चार मार्च को संजय नगर, बैरनबाजार, मोतीबाग, देवेंद्रनगर, महापौर निवास टैंक क्रमांक चार के ओवरहेड टैंक से सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
रायपुर नगर निगम के जलकार्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा 11 केवी लाइन के रावणभाठा उपकेंद्र के फीडरों में ग्रीष्म के पूर्व आवश्यक संधारण कार्य किया जाएगा। इसके कारण चार मार्च को 11 केवी लाइन फिल्टर प्लांट बंद होने के कारण 47.5 प्लांट बंद रहेगा।
इसके कारण 47.5 प्लांट से भरने वाली टंकियां बैरनबाजार, मोतीबाग, संजय नगर, देवेंद्रनगर, महापौर निवास टैंक क्रमांक चार के ओवरहेड टैंक से चार मार्च को सुबह की नियमित जलापूर्ति होने के बाद काम के चलते बिजली बंद होने के कारण जलागारों में जल का भराव न होने के कारण चार मार्च को संध्याकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। पांच मार्च को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से प्रारंभ होगा। शहर के अन्य जलागारों एवं पावरपंपों से जल प्रदाय यथावत रहेगा।
दूसरी ओर निगम प्रशासन ने जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभागों को सक्रिय होने की हिदायत दी है। निचली बस्तियों में खासतौर से फोकस करने को बोला गया है। टैंकर के जरिए जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई की जाती है, वहां की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसी तरह बिरगांव नगर निगम ने भी पानी सप्लाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।
Posted By: Azmat Ali
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Water supply in Raipur
- #repair of pumps will be done
- #Raipur Municipal Corporation
- #water scarcity in scorching heat
- #chhattisgarh news in hindi
- #raipur news
- #chhattisgarh news