रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोडने का कार्य एवं आटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नान इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा।
यह नान इंटरलोकिंग का कार्य आज 6 अगस्त से 14 अगस्त तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा इसमें रद्द की गई गाड़ी समता एक्सप्रेस को पुनः बहाल कर दिया गया है।
दिनांक 06, 07, 09, 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम- निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस और दिनांक 08, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन - विशाखापटनम समता एक्सप्रेस पुनः बहाल।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # Railway News
- # Canceled
- # Samta Express
- # train
- # restored
- # रद्द
- # समता एक्सप्रेस
- # ट्रेन
- # बहाल
- # cg news
- # raipur news
- # latest news
- # big news
- # breaking news