रायपुर। Raipur News राजधानी में एक युवती द्वारा एमआइसी सदस्य को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है। बता दें युवती एमआइसी सदस्य के घर में केयरटेकर का काम करती थी। कारोबारी को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने केयरटेकर पर बुधवार 24 मई को केस दर्ज कर आरोपित युवती की तलाश में लगी हुई थी है। वहीं शुक्रवार को पुलिस ने रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया है। वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग कर रही थी। जिसपर एमआइसी सदस्य ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस आरोपित युवती की तलाश में जुटी हुई थी।

सास की देखरेख के लिए बुलाया था केयरटेकर

दरअसल, एमआइसी सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। डीडी नगर पुलिस के अनुसार अग्रोहा सोसायटी निवासी जीतेंद्र अग्रवाल ने एक संस्था के माध्यम से अपनी सास की देखरेख के लिए केयरटेकर बुलाया था। संस्था ने मूलत: धमतरी की हेमिन साहू उर्फ खेमिन को भेजा। केयरटेकर कारोबारी की सास की देखरेख करने लगी। कारोबारी को केयरटेकर की गतिविधि संदिग्ध लगी तो उसे घर आने से मना कर दिया। उसके बाद वह कारोबारी के बेटे को फोन करने लगी।

अश्लील मैसेज कर रही थी बेटे को

कारोबारी का आरोप है कि केयरटेकर उनके बेटे को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। वह दस लाख मांग कर रही है। उनके बेटे को अश्लील मैसेज कर रही थी। कारोबारी ने इसकी सूचना थाने में दी। युवती के किए गए मैसेज और फोन कॉल की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़