रायपुर। Raipur News नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।भोपाल से लाकर रायपुर में चरस खपाने वाले दो आरोपित और एक खरीददार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 142 ग्राम चरस जब्त की गई है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने सिद्धार्थ जैन निवासी कोलार रोड थाना कोलार भोपाल, शिवम तिवारी निवासी कोलार रोड सर्वधर्म सी सेक्टर थाना कोलार भोपाल, आदित्य लोखंडे सड्डू वीआइपी कालोनी रायपुर को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुराना भोपाल के एक पान दुकान से लेकर आए थे चरस
आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। सिद्धार्थ और शिवम रायपुर में आदित्य के जरिए चरस खपाने की तैयारी में थे। जानकारी के अनुसार ये आरोपित पुराना भोपाल से एक पान दुकान से चरस लेकर रायपुर में बेचने आए थे। पुलिस ने होटल से गिरफ्तार किया।
होटल से पकड़ाए तीन आरोपित
बुधवार को नारकोटिक्स टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत एक होटल में कुछ व्यक्ति रूके है जो अपने पास चरस रखे हैं। जिस पर नारकोटिक्स की टीम, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए होटल में जाकर होटल के कमरे में रेड कार्रवाई की। रेड कार्रवाई के दौरान कमरे में तीन व्यक्ति थे। पूछताछ में अपना नाम सिद्धार्थ जैन एवं शिवम तिवारी निवासी भोपाल और आदित्य लोखंडे निवासी रायपुर का होना बताए। टीम के सदस्यों द्वारा उनके बैग एवं उनकी तलाशी लेने पर उनके पास चरस रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 142 ग्राम चरस और घटना से संबंधित तीन मोबाइल फोन जब्त किए गए।
Posted By: Vinita Sinha