रायपुर। Raipur News बाइक ओवरटेक करने की बात को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित देवनारायण व नाबालिग पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बता दें कि राजधानी में बदमाशों की राह चलते गुंडागर्दी करने के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां कट मारकर ओवरटेक करने का विरोध करने पर एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

दरअसल, पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। प्रार्थी संतोष सिंह ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हाउसिंग बोर्ड कालोनी सेजबहार मुजगहन में रहता है। रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में लैब टेक्निशियन में प्रशिक्षण का कार्य करता है। 26 मई को लगभग शाम पांच बजे बाइक से सेजबहार चौक से अपने घर जा रहा था, कि गुलशन वाटिका के पास देवांगन किराना दुकान के सामने सेजबहार पहुंचा था। उसी समय प्रार्थी के पीछे से बाइक चालक आया।

ओवरटेक का प्रार्थी ने किया था विरोध

देवनारायण साहू बाइक चला रहा था और दूसरा नाबालिग आरोपित पीछे बैठा था। प्रार्थी संतोष सिंह के बाइक के सामने से दो युवकों ने ओवरटेक किया था। जिसका प्रार्थी ने विरोध किया। लेकिन ये विरोध करना महंगा पड़ गया। प्रार्थी ने ओवरटेक क्यों कर रहे हो कहकर मना किया। इस पर दोनों आरोपित प्रार्थी से विवाद कर उसे अश्लील गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट की। इतना ही नहीं अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नीयत से उसके पेट पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपितों को दबोचा।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़