रायपुर। Raipur News वर्कशाप में जबरिया ताला लगाकर चाकू से हमला करने वाले पिता और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित कुलविंदर सिंह हुंजन उसके बेटे अवतार सिंह हुंजन और प्रभजोत सिंह हुंजन को आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वर्कशाप में एक ताले के अतिरिक्त लगा था एक अन्य ताला

दरअसल, प्रार्थी दविंदर सिंह ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोविंद नगर पंडरी रायपुर स्थित मकान में रहता है। मकान के नीचे तल पर प्रार्थी और ऊपर के तल पर उसके चाचा कुलविंदर सिंह का परिवार रहता है। प्रार्थी की मौदहापारा स्थित आनंद आर्केड के सामने न्यू इंजन इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से लेथ मशीन की वर्कशाप है। प्रार्थी 19 मई की सुबह 10 बजे के लगभग अपनी वर्कशाप को खोलने गया। जहां देखा कि उसके द्वारा लगाए ताले के अतिरिक्त एक अन्य ताला लगा हुआ था।

चाकू से दविंदर पर किया हमला

जिसपर उसके द्वारा अपने पिता से बात कर रहा था कि उसी दौरान प्रार्थी का चाचा कुलविंदर सिंह हुंजन, अपने दोनों बेटे अवतार और प्रभजोत के साथ आया और बोला कि दुकान के अंदर जो लेथ मशीन है उसमें से आधा मशीन उनका है। इसलिए दुकान में ताला लगाया है। प्रार्थी को वहां से भगाने लगा। प्रार्थी ने जब जाने से मना किया तो आरोपितों ने मारपीट कर अपने पास रखे चाकू से दविंदर पर हमला कर दिया। पुलिस ने अपराध दर्ल कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, डंडा और चारपहिया वाहन जब्त कर कार्रवाई की गई।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़