रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Raipur Crime News ड्रीम इलेवन में पैसे जीतने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लगभग 80 हजार रुपये ठग लिए गए। टिकरापारा पुलिस ने पीड़ित सहदेव प्रसाद की रिपोर्ट पर प्राथमिकी की है। सहदेव ने बताया कि 26 जून को अज्ञात नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने सहदेव से ड्रीम इलेवन में टीम बनाने और मैच खेलने के बारे में पूछा। प्रार्थी ने कहा वह खेलता है। फोन करने वाले ने कहा कि वह 100 जीत दिला सकता है। उसकी बातों में आकर सहदेव ने अपनी ड्रीम इलेवन की आइडी स्क्रीन शाट लेकर दे दी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन किश्त में 299, 452 और 699 कुल 1450 रुपये फोन-पे कर दिया।
शर्त रखी कि जीत की रकम में से 25 प्रतिशत जमा करनी पड़ेगी
दूसरे दिन दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोन करने वालों ने कहा कि ड्रीम इलेवन में ढाई लाख रुपये जीती है। शर्त रखी कि जीत की रकम में से 25 प्रतिशत जमा करनी पड़ेगी। सहदेव ने पांच किश्त में 21,520, 21,500, 25,000, नौ हजार और एक हजार रुपये, इस तरह कुल 78 हजार 20 रुपये फोन-पे कर दिया। इसके बाद और पैसे की मांग की जाने लगी। सहदेव को ठगी का संदेह हुआ तो पैसे वापस करने को कहा। इसके बाद ठगों ने नंबर बंद कर लिए।
Posted By: Pramod Sahu
- # Raipur Crime News
- # Crime News
- # raipur police
- # Cheated
- # pretending
- # win
- # money
- # in Dream XI
- # tempted
- # to pay
- # 2.5 lakh rupees
- # ड्रीम इलेवन
- # पैसे
- # जीतने
- # झांसा
- # ठगी
- # ढाई लाख
- # रुपये
- # प्रलोभन