एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लाखों रुपये ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपितों की पतासाजी शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा जिन मोबाइल नंबरों से प्रार्थी के मोबाईल फोन पर फोन आया था, उन मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही प्रार्थी द्वारा जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे उन बैंक खातों की भी जानकारी एकत्र कर आरोपितों को खोजने में टीम जुट गई।
फर्जी वेबसाइट से झांसे में लेते थे :
- आरोपितों ने कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। लोन की आवश्यकता वाले लोगों को सस्ती दर पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन आदि का लालच देकर फाइल चार्ज, वेरीफिकेशन फीस, लीगल चार्ज आदि के नाम पर बैंक खातों में पचास हजार रुपये से एक लाख के बीच की रकम डलवा लेते थे। खाते में रकम आते ही मोबाइल बंद कर देते थे।
चोरी का डाटा खरीदकर चला रखा था ठगी का जाल :
- गिरोह में आरोपित के संपर्क में कई ऐसे लोग हैं जो बैंक व कंपनी का डाटा चोरी से बेचते हैं। वहीं से डाटा उपलब्ध होता था। इसके बाद लोगों को काल सेंटर से लोन देने का झांसा दिया जाता था। पुलिस डाटा बेचने वालों की तलाश कर रही है।
भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी से ठगे थे 26 लाख
टिकरापारा निवासी महमूद अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे भिलाई स्टील प्लांट में लाइजनिंग का काम करता है। उसके मोबाइल नंबर पर 16 फरवरी 2022 को एक फोन आया, फोन करने वाले ने सुजाता जैन सिटी फाइनेंस मुंबई का कस्टमर मैनेजर होना बताया। कंपनी के जरूरतमंदों को लोन देने की जानकारी भी दी। महमूद को 17 लाख रुपये लोन की जरूरत थी। सहमति देने पर लोन देने के लिए कागजात बनाने के लिए प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई, उनकी बातों पर यकीन कर महमूद अंसारी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक और एक फोटो व्हाट्सएप कर दिया। सबसे पहले 4 हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस के लिए दिया। उसके बाद अलग-अलग चीज के नाम पर रुपये जमा करने बोला गया। कभी 20 हजार, कभी 15 हजार तो कभी 45 हजार। इस तरह अलग-अलग किस्तों पर कुल 25 लाख 86 हजार 681 रुपए जमा व ट्रांसफर किया, लेकिन लोन नहीं मिला। इसके बाद महमूद अंसारी ने थाना पहुंचकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
इनकी गिरफ्तारी :
- यश वर्मा निवासी उत्तम नगर, रावड़ी दिल्ली।
- अभिषेक कुमार झाा, निवासी सोनिया विहार दिल्ली।
- रंजीता यादव निवासी हरिनगर मायापुरी दिल्ली।
- दिव्य गुप्ता निवासी ओमकार नगर दिल्ली।
- रूचि वर्मा निवासी पटेल नगर दिल्ली।
- निशा कुमार निवासी पटेल नगर दिल्ली।
- बृजेश कुमार निवासी सागरपुर दिल्ली।
- सन्नी कुमार निवासी सारगपुर दिल्ली।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close